मनोरंजक खेलों में खोए रहे बच्चे, लकी ड्रा में जीते टेलीविजन

रिपोर्ट – राजेश सरकार, प्रयागराज

प्रयागराज। सेमस्टार ग्लोबल स्कूल में आयोजित बाल मेले में बच्चों ने जमकर मस्ती की और विभिन्न मनोरंजक खेलों में भाग लेकर खूब उत्साह दिखाया। शिक्षकों द्वारा लगाए गए आकर्षक खेल पंडालों ने बच्चों को खूब लुभाया और पूरे परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा।

मेले की सबसे बड़ी आकर्षण रहा ‘लकी ड्रा’, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। ड्रा में प्रथम पुरस्कार फ्रिज, द्वितीय पुरस्कार टेलीविजन तथा तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन रहे। इसके अलावा 18 अन्य पुरस्कार और 20 सांत्वना पुरस्कार भी छात्रों को प्रदान किए गए, जिससे बच्चों की खुशी दोगुनी हो गई।

समापन अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ज्ञानेश्वर तिवारी, एसोसिएट डायरेक्टर सिंथिया डी क्रूज़ तथा प्रधानाचार्या मनीषा जायसवाल ने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य और अच्छे जीवन की शुभकामनाएँ दीं। विद्यालय परिसर में पूरे दिन बच्चों की हंसी-खुशी और खेलों की रंगत छाई रही और यह बाल मेला विद्यार्थियों तथा अभिभावकों दोनों के लिए यादगार बन गया।