
कासगंज। जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार शाम एक 25 वर्षीय युवक नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, सीओ कासगंज आंचल चौहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक नीरज पुत्र स्वर्गीय रूप किशोर शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों में हलवाई का कार्य करता था। लगभग चार वर्ष पहले उसके पिता का निधन हो चुका था। पत्नी से उसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है। नीरज अपनी मां प्रवेश के साथ जियाउद्दीनपुर गांव में रहता था।

बताया गया कि नीरज रोजाना की तरह घर के बाहर बैठा था, तभी अज्ञात बदमाश अचानक आए और पीछे से गोली मारकर फरार हो गए। गोली लगते ही नीरज जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई, जबकि मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जियाउद्दीनपुर गांव में युवक नीरज की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस टीम जांच में जुटी है और जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।