
देवरिया। शादी का झांसा देकर महीनों तक यौन शोषण के आरोप में फंसे एक युवक पर कार्रवाई न होने से नाराज पीड़ित युवती ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया है कि वह मामले में न्याय दिलाने के बजाय आरोपी पक्ष का संरक्षण कर रहे हैं। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की मांग की है।
गौरी बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर थाना क्षेत्र के भृगुसरी गांव निवासी संगम निषाद पुत्र गोविंद निषाद से उसकी जान-पहचान पिछले एक वर्ष से थी। बातचीत के दौरान संबंध गहरे हुए और बेंगलुरु में नौकरी के दौरान युवक ने शादी का वादा कर उसके साथ करीब एक महीना शारीरिक संबंध बनाए।
पीड़िता के मुताबिक, विरोध करने पर संगम उसे मंदिर ले गया और मांग में सिंदूर भरकर पति-पत्नी की तरह साथ रहने का आश्वासन दिया। लेकिन जब यह बात युवक के परिजनों को पता चली तो उन्होंने संगम को घर बुला लिया। लड़की के घर वालों से मिलने पर शादी के लिए 4 लाख रुपये नकद और एक फोर व्हीलर की मांग की गई।
परिजनों ने इसकी शिकायत रुद्रपुर थाने में दी, लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़िता का कहना है कि थाने और चौकी स्तर पर उसे सिर्फ चक्कर लगवाए गए।
विधायक पर पीड़िता का आरोप
पीड़िता ने आरोप लगाया कि रुद्रपुर विधानसभा के विधायक जय प्रकाश निषाद आरोपी युवक के पक्ष में खड़े हैं और पुलिस पर कार्रवाई रोकने का दबाव बना रहे हैं। पीड़िता के अनुसार, जब वह अपनी मां के साथ विधायक से मिलने गई तो उन्होंने धमकी देते हुए कहा—
“क्या कर लोगी? मैं मुकदमा नहीं लिखने दूंगा, कहीं और शादी कर लो।”
एसपी से लगाई गुहार
लगातार प्रयासों के बाद भी कार्रवाई न होने से पीड़िता पुलिस अधीक्षक संजय सुमन से मिली और अपनी पूरी आपबीती बताई। पीड़िता ने जल्द न्याय और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।