शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दो गाड़ियां और दो साइकिलें जलकर राख

आगरा। थाना खंदौली क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब चार बजे शॉर्ट सर्किट से राकेश कुमार पुत्र राजवीर सिंह के मकान की पहली मंजिल पर भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में घर में खड़ी दो मोटरसाइकिलें और दो साइकिलें जलकर राख हो गईं। घटना के समय राकेश की पत्नी और तीन बच्चे घर पर थे, जबकि राकेश और उनकी पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे।

जानकारी के अनुसार मकान में 5 KVA का इनवर्टर और सोलर सिस्टम लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से आग शुरू हुई। घर में खाली गैस सिलेंडर रखे थे, जिससे बड़ा धमाका होने की आशंका थी, लेकिन समय रहते आग उन तक नहीं पहुंची और बड़ा हादसा टल गया।

धुंआ उठता देख पड़ोसियों ने तुरंत मदद की। समर पंप चलाकर करीब आधे घंटे तक मशक्कत की, तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। इसी बीच सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

परिवार के बड़े बेटे, जो एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं, ने बताया कि उनकी छोटी बहन और भाई घर पर मौजूद थे, लेकिन समय रहते बाहर निकल आए, जिससे जनहानि नहीं हुई। परिवार के अनुसार आग में दो बाइक, दो साइकिलें और इनवर्टर पूरी तरह जलकर नष्ट हो गए।