झारौठी तुरकिया में मनुदेव सिनसिनी का भव्य स्वागत51 मीटर साफा एवं गदा भेंटकर सरदारी समाज ने किया सम्मान

किरावली। ग्राम पंचायत झारौठी तुरकिया में सोमवार को सरदारी समाज द्वारा मनुदेव सिनसिनी का भव्य स्वागत किया गया। गांव की समस्त सरदारी ने 51 मीटर का साफा पहनाकर और गदा भेंटकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महावीर मुखिया ने की। इस अवसर पर जितेंद्र फौजदार, समुद्र सिंह प्रधान, प्रीतम सिंह प्रधान, ओम सिंह, कृष्ण मुरारी, बलवान सिंह, नेत्रपाल सिंह, अतर सिंह हवलदार, वीर सिंह सिनसिनवार, मोतीराम सहित समस्त सरदारी मौजूद रही।

सम्मान समारोह के दौरान पूरे गांव में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिला।