
गोण्डा।वजीरगंज थानाक्षेत्र के डुमरियाडीह चौकी अन्तर्गत भीखमपुर जगत पुरवा गांव में मंगलवार सुबह दबंग प्रधान पक्ष और उसके साथियों ने एक परिवार पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से कहर बरपा दिया। हमले में पाँच लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें दो को हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज गोंडा रेफर किया गया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने करीब एक दर्जन हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित संतोष मिश्रा पुत्र सत्यनारायण मिश्रा द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार, पुराने विवाद के चलते सुबह लगभग 10 बजे सूर्यनारायण मिश्रा, ध्रुव नारायण, दीप नारायण पुत्रगण स्वर्गीय आत्माराम, नागेन्द्र मिश्रा पुत्र स्वामीनाथ, तथा अमन व सत्यम पुत्रगण देवनारायण सहित कई लोग घर में घुस आए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए पूरे परिवार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
हमले में संतोष मिश्रा का सिर फट गया, जबकि उनके भाई राजेश मिश्रा का हाथ टूट गया। संतोष की पत्नी सुनीता, पुत्री कोमल एवं अन्य परिजनों को भी सिर, हाथ-पैर सहित कई जगह गंभीर चोटें आईं। संतोष और राजेश को हालात गंभीर होने पर जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
प्रभारी निरीक्षक यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर करीब दर्जनभर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मामले की जांच जारी है।