फतेहपुर सीकरी। उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से विद्युत विभाग ने ‘बिजली बिल राहत योजना–2025’ की घोषणा की है। यह योजना 1 दिसंबर 2025 से लागू होगी और इसके तहत लेट पेमेंट ब्याज (सर्विस चार्ज) पर 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी।
विभाग के अनुसार, योजना में पहली बार बिल के समाधान पर 25 प्रतिशत तक की छूट का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही बकाया और वर्तमान बिल अलग-अलग किए गए हैं, ताकि उपभोक्ता भुगतान में आसानी का लाभ उठा सकें।
किस्तों में भुगतान की सुविधा
बकाया बिल जमा करने वाले उपभोक्ता अपने पुराने बिल को ₹500 या ₹750 की आसान किस्तों में चुका सकते हैं। यदि उपभोक्ता बकाया राशि पूरी जमा कर देते हैं, तो पूरा ब्याज माफ कर दिया जाएगा, जिससे उन्हें आर्थिक राहत सीधे मिलेगी।
औसत बिल का प्रावधान
लंबे समय से बढ़ा हुआ बिल होने पर, विभाग ने औसत बिल लेने की सुविधा भी प्रदान की है, जिससे उपभोक्ताओं को अनावश्यक बोझ से राहत मिले।
विद्युत विभाग ने आम जनता से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक छूट योजना का लाभ उठाएँ और समय पर बिल व किस्तों का भुगतान कर विद्युत सेवा को निरंतर सुचारू बनाए रखें।