
फतेहपुर सीकरी। विश्व धरोहर सप्ताह के अवसर पर आगरा और फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के सभी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) के स्मारकों में पर्यटकों के लिए निःशुल्क प्रवेश की सुविधा उपलब्ध रहेगी। यह व्यवस्था निर्धारित तिथि 19 नवंबर 2025 को पूरे दिन लागू रहेगी।
जनजागरूकता बढ़ाने की पहल
फतेहपुर सीकरी सर्किल ऑफिस के अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि विश्व धरोहर सप्ताह का उद्देश्य स्मारकों के महत्व के प्रति जनजागरूकता बढ़ाना और जनता को उनकी विरासत से जोड़ना है। इस अवसर पर फतेहपुर सीकरी सहित आगरा के स्मारकों में सामान्य प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रम
विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान स्मारकों पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनजागरण गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिससे पर्यटक और स्थानीय लोग दोनों ही विरासत संरक्षण के प्रति जागरूक हो सकेंगे।