
लखनऊ। समाजवादी पार्टी छात्र सभा के सैकड़ों कार्यकर्ता हजरतगंज चौराहे पर विरोध प्रदर्शन के लिए पहुंचे। एक निजी पत्रिका में सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर की गई टिप्पणी से नाराज़ छात्र सभा ने विरोध जताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने पत्रिका की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया और उन्हें इको गार्डन भेज दिया।