
कुशीनगर। आम रोगियों के प्रति समर्पण और चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा के लिए जिले के ख्याति प्राप्त चिकित्सक डॉ. संदीप अरुण श्रीवास्तव को राष्ट्रीय फेलोशिप सम्मान से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इंडियन एसोसिएशन ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में प्रदान किया गया।
फेलोशिप सम्मान उन चिकित्सकों को दिया जाता है जो निस्वार्थ सेवाभाव, बेहतर उपचार और चिकित्सा क्षेत्र में निरंतर योगदान के लिए विशेष पहचान बनाते हैं। डॉ. संदीप को यह सम्मान मिलने से एक बार फिर कुशीनगर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमका है, और जिले के चिकित्सकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ दी हैं।
15 नवंबर को आयोजित इस वार्षिक सम्मेलन में देशभर से प्रसिद्ध चिकित्सक जुटे थे। फेलोशिप सम्मान के लिए जैसे ही कुशीनगर के डॉ. संदीप अरुण का नाम घोषित हुआ, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। स्वास्थ्य सेवाओं को सरल-सुलभ बनाना, नई तकनीकों को अपनाना तथा गरीब और निराश्रित मरीजों के प्रति संवेदनशीलता के साथ उपचार करना—इन सभी योगदानों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने के बाद डॉ. संदीप ने कहा कि फेलोशिप से सम्मानित होना उनके लिए गौरव का विषय है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान उन्हें चिकित्सा ज्ञान को और आगे बढ़ाने तथा अपने मरीजों की सेवा बेहतर ढंग से करने की प्रेरणा देता रहेगा।
चित्रगुप्त मंदिर के पीठाधीश्वर ने दी बधाई
पडरौना श्रीचित्रगुप्त मंदिर के पीठाधीश्वर अजयश्रीदास ने डॉ. संदीप अरुण को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय मंच पर कुशीनगर का सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. संदीप आगे भी इसी तरह जिले और देश का नाम रोशन करते रहेंगे।