हरे पेड़ों का अवैध कटान नहीं थम रहा, पत्रकार की सूचना पर वन विभाग में हड़कंप

हरदोई। विकास खंड माधौगंज क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों के अवैध कटान का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला तब सामने आया जब एक बाग में लकड़ी ठेकेदार द्वारा हरे पेड़ों की कटाई की जा रही थी। इसकी जानकारी स्थानीय पत्रकारों को होने पर एक पत्रकार ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया और अवैध कटान के खिलाफ कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की।

सूचना मिलते ही हरदोई वन विभाग के डीएफओ ने आनन-फानन में बिलग्राम रेंजर को मौके पर जांच के लिए भेजा। रेंजर शिवकुमार ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई के नाम पर जुर्माने की रसीद काटकर खानापूर्ति की, जिससे ठेकेदार जियाउल और कटान में जुड़े लोगों के हौसले और बुलंद दिखाई दिए।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि ठेकेदार और वन विभाग के कुछ कर्मचारियों के बीच लंबे समय से साठगांठ चल रही है, जिसके कारण हरे पेड़ों का अवैध कटान लगातार जारी है। एक तरफ केंद्र और राज्य सरकार “पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ” जैसी मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी तरफ जिले में बैठे कुछ अधिकारी सरकारी प्रयासों को विफल करने में लगे हुए हैं।

अब देखना यह होगा कि बिलग्राम रेंजर इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हैं या फिर हर बार की तरह औपचारिकता निभाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जाएगा और अवैध कटान का सिलसिला जारी रहेगा।