बारात के स्वागत से पहले करंट से आतिशबाज की दर्दनाक मौत

प्रयागराज। गंगानगर के उतरांव थाना क्षेत्र के रहीमपट्टी गांव में मंगलवार देर रात बारात की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब एचटी करंट की चपेट में आकर एक आतिशबाज की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग झुलस गए, जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के मुताबिक फूलपुर के शाहापुर गांव निवासी एक शिक्षक के बेटे की बारात रहीमपट्टी गांव स्थित एक लेखपाल के घर के लिए निकली थी। डीजे की धुन और रंगबिरंगी रोड लाइट के साथ धूमधाम से बारात आगे बढ़ रही थी। इसी दौरान ऊपर से गुज़र रही 11000 वोल्ट की लाइन का तार टूटकर सीधे डीजे के ऊपर गिर गया।

तार रोडलाइट की छतरी पर गिरते ही वहां मौजूद आतिशबाज अंसार (45), निवासी भनेवरा, फूलपुर गंभीर रूप से करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अचानक हुए इस हादसे में करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग झुलस गए और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घायलों को तत्काल पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। उधर मृतक अंसार का शव परिजन घर ले गए और उसका अंतिम संस्कार कर दिया।