नगरीय सड़कों पर दुकानदार न करें अतिक्रमण: संजय शुक्ला

बाराबंकी। नगर में बढ़ते अवैध अतिक्रमण पर सख्ती दिखाते हुए नगर पालिका नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला ने बुधवार को घंटाघर से फजर्लुरहमान पार्क मार्ग तक बड़े पैमाने पर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाया। कार्यवाही के बाद अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा।

जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान में अधिशाषी अधिकारी संजय शुक्ला पुलिस बल और नगरपालिका टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने दुकानों के बाहर किए गए अवैध कब्जों, गुमटियों, प्रतिबंधित पॉलीथीन और अवैध होर्डिंग्स पर कड़ी कार्रवाई की।

अभियान के दौरान अवैध गुमटी लगाने वालों और दुकानों के बाहर जबरन कब्जा करने वालों से जुर्माना वसूला गया। तीन दुकानदारों से अतिक्रमण के लिए 1500 रुपये और दो दुकानदारों से प्रतिबंधित पॉलीथीन रखने पर 1000 रुपये जुर्माना वसूला गया।

कार्रवाई के तहत 7 बड़ी तथा 38 छोटी होर्डिंग्स हटाई गईं, जबकि 6 अवैध गुमटियों को भी ध्वस्त कराया गया। अधिशाषी अधिकारी ने साफ चेतावनी दी कि यदि दोबारा अवैध अतिक्रमण किया गया तो संबंधित दुकानदारों पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आगामी 20 नवंबर को नाका चौराहे से बाबा पंचमदास कुटी मार्ग तक भी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। संजय शुक्ला ने नगर के दुकानदारों से अपील की कि सड़कों पर कब्जा कर राहगीरों को परेशानी न दें, अन्यथा कठोर कार्रवाई से कोई नहीं बच पाएगा।