
जैदपुर (बाराबंकी)। जिले में फर्जी अस्पताल व क्लीनिकों पर लगाम कसने के लिए जिला अधिकारी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत जैदपुर कस्बे और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई क्लीनिकों पर छापा मारा। इस दौरान गंभीर अनियमितताएं पाई गईं, जिसके बाद क्लीनिक संचालकों को नोटिस जारी कर पाँच दिन के भीतर जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। तय समय में उचित जवाब न देने पर आगे की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग ने हाल ही में 73 ऐसे अस्पताल व क्लीनिकों की सूची जारी की थी जो बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे थे। इस सूची में हरख ब्लॉक तथा जैदपुर कस्बे के भी कई क्लीनिक शामिल हैं। इसके बावजूद फर्जी क्लीनिकों का संचालन जारी रहने पर बुधवार को जैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक जगदीश कुमार ने डॉक्टर नजमुल आरफीन, डॉक्टर ए.के. गुप्ता सहित पाँच सदस्यों की टीम के साथ अबी हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, मैक्स क्लीनिक, इरम क्लीनिक और वसी नगर स्थित बंगाली क्लीनिक का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान ज्यादातर स्थानों पर बोर्ड पर लिखे डॉक्टर मौके पर अनुपस्थित पाए गए। वहीं पाइल्स का इलाज कर रहा एक तथाकथित बंगाली डॉक्टर किसी भी प्रकार की डिग्री के बिना इलाज करता मिला। कई संस्थानों में सफाई और मानक व्यवस्था भी बेहद खराब पाई गई।
सीएचसी अधीक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि सभी क्लीनिकों को नोटिस जारी कर पाँच दिन में जवाब देने को कहा गया है। यदि मानक पूरे नहीं किए गए और उचित स्पष्टीकरण नहीं दिया गया, तो इसकी रिपोर्ट सीएमओ को भेजकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।