एसआईआर को लेकर तहसील सभागार में एसडीएम ने की बैठक, सुपरवाइजरों को दिए आवश्यक निर्देश

फतेहपुर-बाराबंकी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में लागू किए गए विशेष गहन पुनरीक्षण प्रपत्र (एसआईआर) अभियान को गति देने के लिए बुधवार को तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने सुपरवाइजरों व लेखपालों के साथ बैठक की। एसडीएम ने गणना प्रपत्रों के वितरण, संग्रह और ऑनलाइन फीडिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा कर संबंधित जिम्मेदारों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने बताया कि कुर्सी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के लिए कुल 461 बीएलओ तैनात किए गए हैं। इनकी मॉनिटरिंग के लिए 46 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक को 10 बीएलओ के कार्यों का दैनिक मूल्यांकन कर रिपोर्ट उपलब्ध करानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीएलओ door-to-door जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरवाएगा। फॉर्म की एक प्रति मतदाता के पास रहेगी जबकि दूसरी प्रति बीएलओ द्वारा पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।

बैठक में एसडीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जो भी बीएलओ या सुपरवाइजर कार्य में लापरवाही बरतेगा, उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि एसआईआर अभियान अत्यंत महत्वपूर्ण है, इसलिए गणना प्रपत्रों का संग्रह और ऑनलाइन फीडिंग समयबद्ध तरीके से हर हाल में पूरा कराया जाए। लेखपालों को भी निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन की रिपोर्ट नियमित रूप से प्रस्तुत करें और किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल प्रशासन को अवगत कराएं।

एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटे। इसके लिए बीएलओ और सुपरवाइजरों को क्षेत्र में सक्रियता बढ़ानी होगी और अभियान को मिशन मोड में पूरा करना होगा।