जुआ खेल रहे व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगदी व ताश की गड्डी बरामद

रुद्रपुर (देवरिया)। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने बुधवार की देर रात मुखबिर की सूचना पर गोला वार्ड के बथुआ रिवर फ्रंट के पास जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 52 ताश के पत्ते व ₹90,530 नगद बरामद किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जयप्रकाश यादव पुत्र स्व. रामराज यादव निवासी जंगल अकटहां थाना रुद्रपुर, टिमल मद्धेशिया पुत्र स्व. बेचन मद्धेशिया निवासी गोला वार्ड कस्बा रुद्रपुर, वाजिद अली उर्फ बिक्की पुत्र रफीक अली निवासी चौहट्टा वार्ड रुद्रपुर, तथा दिलीप गोड़ पुत्र स्व. प्रभु गोड़ निवासी गोला वार्ड रुद्रपुर के रूप में हुई है।

पुलिस टीम ने बरामद सामान को कब्जे में लेकर चारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवम तिवारी, कांस्टेबल वैभव प्रताप सिंह, राजेश यादव, अंकित राय, सूरज यादव, तथा घनंजय यादव आदि शामिल रहे।