पुलिस मॉडर्न स्कूल बहराइच में राज्य स्तरीय निरीक्षण, “बेस्ट परफॉरमेंस PMS” के लिए मजबूत दावेदारी

बहराइच। प्रदेशभर में संचालित “बेस्ट परफॉरमेंस पुलिस मॉडर्न स्कूल (PMS)” चयन प्रक्रिया के तहत बुधवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल बहराइच का उच्चस्तरीय राज्य स्तरीय निरीक्षण किया गया। यह निरीक्षण पीएसी संस्थापना दिवस–2025 के उपलक्ष्य में चल रहे व्यापक राज्यव्यापी मूल्यांकन का हिस्सा है।

अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देश पर गठित निरीक्षण टीम में सेनानायक 2वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर संतोष कुमार मीना (IPS), सहायक सेनानायक 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी धर्मेन्द्र कुमार यादव, तथा गोपनीय सहायक पुनीत कुमार शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन पवन कुमार, प्रतिसार निरीक्षक भुवनेश्वर सिंह, प्रधानाचार्या निशा सिंह, शिक्षकगण व स्टाफ उपस्थित रहे।


निरीक्षण में दिखा अनुशासन और उच्च गुणवत्ता का प्रदर्शन

निरीक्षण का आरंभ अतिथियों के स्वागत-सम्मान से हुआ, जिसके बाद टीम ने विद्यालय की सभी व्यवस्थाओं—अभिलेखों, कक्षाओं, कंप्यूटर व साइंस लैब, लाइब्रेरी, म्यूजिक सेक्शन, प्रांगण व गतिविधि क्षेत्रों—का विस्तृत परीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने छात्रों से विभिन्न विषयों पर प्रश्न किए। बच्चों ने आत्मविश्वास के साथ उत्तर देकर सभी का मन जीता। कक्षा 1 के छात्र रणवीर सिंह द्वारा 25 का पहाड़ा सहजता से सुनाया जाना निरीक्षण का विशेष आकर्षण रहा, जिसे टीम ने सराहा।


विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता व गतिविधियों की प्रशंसा

अधिकारी दल ने विद्यालय में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, अनुशासन व्यवस्था तथा छात्रों को उपलब्ध सुविधाओं को उत्कृष्ट बताया। निरीक्षण टीम ने कहा कि पुलिस मॉडर्न स्कूल बहराइच ने शिक्षण गुणवत्ता, सह-पाठ्य गतिविधियों और विद्यार्थियों के आत्मविश्वास निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।


मुख्य बिंदु

“बेस्ट परफॉरमेंस पोलिस मॉडर्न स्कूल” चयन के तहत राज्य स्तरीय निरीक्षण

कक्षाओं, प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय व कैंपस का विस्तृत मूल्यांकन

छात्रों ने पूछे गए सभी प्रश्नों के दिए प्रभावी उत्तर

कक्षा 1 के रणवीर सिंह ने 25 का पहाड़ा सुनाकर प्रभावित किया

शिक्षण स्तर, अनुशासन व गतिविधियों पर निरीक्षण टीम ने व्यक्त की संतुष्टि