हरदोई के स्कूल में गैस रिसाव से हड़कंप, 25 से अधिक बच्चे बीमार

हरदोई में मंगलवार सुबह लायंस पब्लिक स्कूल में अचानक गैस रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस की तेज गंध महसूस होते ही बच्चे घबराकर अपनी-अपनी कक्षाओं से बाहर भागने लगे। घटना में 25 से अधिक बच्चे गैस की चपेट में आ गए। कई बच्चे बेहोश होकर गिर पड़े, जबकि अन्य को तेज खांसी, उल्टी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

स्थिति बेकाबू होती देख स्कूल के शिक्षक तुरंत सक्रिय हुए और बच्चों को गोद में उठाकर बाहर सुरक्षित स्थान पर ले गए। इसके बाद स्कूल के वाहनों से सभी प्रभावित बच्चों को सीएचसी संडीला भेजा गया। अचानक बड़ी संख्या में बच्चों के पहुंचने से अस्पताल में भी हड़कंप मच गया। डॉक्टरों की टीम लगातार बच्चों का उपचार कर रही है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

सूचना मिलते ही एसडीएम समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने स्कूल परिसर की जांच कर गैस रिसाव के वास्तविक कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।