फरार आरोपी के घर पुलिस ने कुर्की नोटिस चस्पा, हाजिर न होने पर कुर्क होगी सम्पत्ति

फतेहपुर-बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में एक वर्ष पूर्व दर्ज हुए बलात्कार के मामले में फरार चल रहे आरोपी के घर पुलिस ने बुधवार को कुर्की की कार्रवाई करते हुए नोटिस चस्पा किया। पुलिस ने डुगडुगी बजाकर पूरे गांव में मुनादी कराई, जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, गौड़ा निवासी ज़ावेद पुत्र जहीर पर एक युवती से शादी का झांसा देकर बलात्कार, धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस द्वारा कई बार दबिश देने के बावजूद आरोपी फरार चल रहा है। कोर्ट के नोटिस भेजने पर भी ज़ावेद पेश नहीं हुआ।

सहायक उपनिरीक्षक वीर सिंह ने बताया कि आरोपी की लगातार गैरहाजिरी पर अदालत ने सख्त रुख अपनाते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। साथ ही आदेश दिया है कि यदि निर्धारित अंतिम तिथि तक ज़ावेद अदालत में हाजिर नहीं होता, तो उसके पैतृक आवास को कुर्क कर दिया जाएगा। यह कार्रवाई धारा 82 के तहत की गई है।

पुलिस की मुनादी और कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद पूरे गांव में चर्चा तेज हो गई है।