रामनगर में जादू और लोककला का संगम, शिक्षाप्रद प्रस्तुतियों से जागरूक हुए लोग

रामनगर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बाराबंकी से आए जादूगर हृदयेश तिवारी ने अपने अनोखे जादू कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूक किया। जादू के जरिये बेटियों की शिक्षा, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण, सामाजिक एकता और हर घर नल जैसी योजनाओं का संदेश प्रभावी रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उनके सहयोगी शिवम तिवारी भी साथ रहे।

इसी क्रम में ग्रामीण युवा लोक कला मंच के कलाकार जमुना प्रसाद कनौजिया व उनकी टीम ने महादेवा महोत्सव के मंच पर शानदार भोजपुरी लोकगायन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ राजस्व निरीक्षक ओमप्रकाश ने दीप प्रज्वलन कर किया। जमुना प्रसाद ने “भोले का दरबार बा…” भजन से शुरुआत की, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। इसके बाद “करा मन विचार…” भजन ने श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

जमुना प्रसाद और मालती निषाद की युगल प्रस्तुति “नीक ना लागे ला हो बाजरवा…” तथा मोटे अनाज के महत्व पर आधारित गीतों ने लोगों को पोषण और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। वहीं “बम बम हर हर…” जैसे भक्तिमय गीतों ने वातावरण को शिवभक्ति से सराबोर कर दिया।

टीम के कलाकारों — शम्भू दयाल, मन्नी लाल, भगौती, विनोद कुमार, कपिल आदि — ने नशा उन्मूलन, नारी सशक्तिकरण और मेले की सामाजिक अनुशासन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए, जिन्हें दर्शकों ने खूब सराहा।