पैरामेडिकल सेंटर में बड़ा फर्जीवाड़ाः आईएनसी मान्यता बिना दे दिया प्रवेश, नर्सिंग छात्रों का डीएम ऑफिस पर हंगामा

प्रयागराज। यमुनानगर के घूरपुर स्थित करमा नर्सिंग पैरामेडिकल सेंटर में मान्यता को लेकर सामने आए बड़े फर्जीवाड़े के खिलाफ छात्रों ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार पर जोरदार प्रदर्शन किया। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रबंधन ने इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आईएनसी) की मान्यता न होने की बात छिपाकर उनसे भारी भरकम शुल्क लेकर प्रवेश दे दिया, जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ गया है। दस्तावेजों की जांच करने पर छात्रों को पता चला कि कॉलेज को आईएनसी की कोई मान्यता प्राप्त नहीं है, जिसके चलते उनकी पढ़ाई, रोजगार और रजिस्ट्रेशन पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।

छात्रों ने मांग की है कि उन्हें किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में स्थानांतरित किया जाए या फिर उनकी पूरी फीस वापस की जाए। प्रदर्शन की सूचना पर अपर जिलाधिकारी मौके पर पहुंचे और नर्सिंग छात्रों के प्रतिनिधियों से वार्ता की। वहीं स्थिति नियंत्रण में रखने के लिए डीएम कार्यालय के गेट बंद कर दिए गए और सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई।

समाचार लिखे जाने तक छात्र-छात्राएं डीएम कार्यालय के मेन गेट के सामने सड़क पर डटे हुए थे। छात्रों का आरोप है कि करमा नर्सिंग पैरामेडिकल सेंटर ने भ्रामक जानकारी देकर प्रवेश लिया और अब वे कॉलेज प्रबंधन पर गलत सूचना देकर धोखाधड़ी के आरोप में कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासन और छात्रों के बीच बातचीत जारी है, मगर छात्र ठोस समाधान मिलने तक आंदोलन जारी रखने की बात पर अड़े हुए हैं।