मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की बैठक सम्पन्न, पत्रकार हितों को लेकर पाँच महत्त्वपूर्ण प्रस्ताव पारित

कुशीनगर। जनपद की मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति की बैठक गुरुवार को पडरौना स्थित एक होटल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष एनएन शुक्ला ने की, जबकि संचालन का दायित्व संजय चाणक्य ने निभाया। पूर्व निर्धारित एजेंडे के अनुसार पत्रकारों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और कुल पाँच प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए।

संगठन के अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने कहा कि समिति की स्थापना का मूल उद्देश्य पत्रकारों के हितों की रक्षा करना और पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पत्रकारों का सम्मान सर्वोपरि है और संगठन इसी सिद्धांत के साथ कार्य करता रहेगा।

बैठक में जो प्रमुख प्रस्ताव पारित हुए उनमें शामिल हैं—

पत्रकारों के लिए भूमि आवंटन कर भवन निर्माण हेतु जिलाधिकारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।

मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के एक पदाधिकारी को शासन/प्रशासन द्वारा गठित स्थायी पत्रकार समिति में स्थायी सदस्य के रूप में नामित करने की मांग।

संगठन का आधिकारिक परिचय पत्र जारी करना।

संगठन की गतिविधियों को गति देने के लिए हर माह के अंतिम रविवार को नियमित बैठक आयोजित करना।

राष्ट्रीयकृत बैंक में संगठन के नाम से खाता खोलना।

उपस्थित सभी पत्रकारों ने इन प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त करते हुए सर्वसम्मति से पारित किया।

बैठक में संगठन के संरक्षक प्रभूनाथ गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, आरके भट्ट, अशोक शुक्ला, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन पाण्डेय, संगठन मंत्री हेमंत चौरसिया, मंत्री अनिल पाण्डेय, संतोष सिंह, अभय मिश्रा, उपेंद्र तिवारी, शैलेश उपाध्याय, अभिषेक शाही, अजय दीक्षित सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।