
एत्मादपुर। थाना एत्मादपुर पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए परिवार से बिछड़े एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को उसके घरवालों तक सकुशल पहुंचा दिया। बच्चे के परिजनों ने पुलिस की मेहनत, तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया है।
मामला 19 नवंबर (बुधवार) का है, जब गश्त के दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास एक मानसिक रूप से कमजोर बच्चा मिला। बच्चा डरा-सहमा था और कुछ भी स्पष्ट बताने की स्थिति में नहीं था। पुलिस टीम ने तत्काल बच्चे की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए पूरी कोशिश शुरू कर दी कि उसके परिवार का पता लगाया जाए।
टीम ने रेलवे स्टेशन के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने आसपास के गांवों और मजरे में जाकर पूछताछ की तथा ग्राम प्रधानों के व्हाट्सऐप समूहों में बच्चे की तस्वीर साझा की।
थाना प्रभारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि लगातार कोशिशों के बाद जानकारी मिली कि बच्चा भागलपुर क्षेत्र का रहने वाला है। जब पुलिस बच्चे की तस्वीर लेकर उसके घर पहुंची, तो परिजनों ने पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि उनका बेटा आयुष पिछली शाम 5 बजे से लापता था। बच्चे की बरामदगी की सूचना मिलते ही घरवालों में खुशी की लहर दौड़ गई और रोते-बिलखते परिजन राहत महसूस करने लगे।
बच्चे के परिवार को थाने बुलाकर उसे सकुशल सौंप दिया गया। भावुक परिजनों ने एत्मादपुर पुलिस और आगरा पुलिस का हृदय से आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस की सतर्कता और प्रयास के कारण ही उनका बेटा सुरक्षित मिल पाया।
इस दौरान उप निरीक्षक अंकित वर्मा, महिला उपनिरीक्षक सोनी सिंह, और मिशन शक्ति केंद्र की प्रभारी भी मौजूद रहीं।
पुलिस के इस मानवीय प्रयास की क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।