
हरदोई। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हरदोई जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में यूनिटी मार्च का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हरदोई विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को भव्य पदयात्रा निकाली गई, जिसमें जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्रों, समाजसेवी संगठनों और वालंटियरों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
माननीय मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने किया शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमवती, तथा जिला भाजपा अध्यक्ष द्वारा सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके की गई। इसके उपरांत पदयात्रा को हरी झंडी दिखाई गई।
गांधी भवन से शुरू होकर BVB इंटर कॉलेज तक पहुंची पदयात्रा
यूनिटी मार्च गांधी भवन से आरंभ होकर बड़ा चौराहा, अमर जवान चौराहा, नघेटा रोड होते हुए बी.वी.बी. इंटर कॉलेज में जाकर संपन्न हुआ।
अधिकारियों ने संभाली व्यवस्थाएं, वालंटियर रहे सक्रिय
उपजिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी सदर ने पदयात्रा के सुचारु संचालन हेतु संबंधित प्रशासनिक टीम और वालंटियरों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए तथा सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
जिला युवा अधिकारी, माय भारत—प्रतिमा वर्मा—ने बताया कि माय भारत के वालंटियरों ने उत्साहपूर्वक यूनिटी मार्च में भाग लिया।
वहीं जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे, अश्वनी कुमार मिश्र, स्पेयरहेड सदस्यों और गंगा दूतों के साथ पदयात्रा में शामिल हुए और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारे लगाए।
सरदार पटेल के जीवन पर दी गई जानकारी
यात्रा के दौरान प्रतिभागियों को सरदार पटेल के राष्ट्रीय योगदान, स्वतंत्रता आंदोलन में भूमिका और देश के एकीकरण में उनके अद्वितीय कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।
देशभक्ति के नारों से गूंज उठा शहर
पदयात्रा में शामिल माय भारत वालंटियरों, गंगा दूतों, सामाजिक संगठनों, छात्र-छात्राओं और नागरिकों ने बुलंद आवाज़ में—
“वंदे मातरम!”
“सरदार पटेल अमर रहें!”
के नारे लगाए, जिससे पूरा मार्ग देशभक्ति के रंग में रंग गया।