एसआईआर फीडिंग में ढिलाई बर्दाश्त नहीं करेगी प्रशासन : जिलाधिकारी

हरदोई। स्वामी विवेकानन्द सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि एसआईआर डेटा फीडिंग में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

🔹 जिलाधिकारी के प्रमुख निर्देश

एसआईआर डेटा फीडिंग कार्य में तेजी लाई जाए, लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वर्तमान मतदाता सूची के सत्यापन हेतु गणना प्रपत्र घर-घर बांटे जा रहे हैं जिन्हें भरकर बीएलओ को सौंपना है।

बीएलओ, सुपरवाइजर एवं अन्य विभागीय कर्मी पूरी ईमानदारी से दायित्व निभाएं।

किसी भी तकनीकी समस्या या बाधा को तुरंत उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट किया जाए।

लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करना सभी की जिम्मेदारी है।

🔹 बैठक में उपस्थित अधिकारी

मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, समस्त एसडीएम, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम, तथा संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रशासन ने दोहराया कि मतदाता सूची संशोधन कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसे समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूरा कराया जाएगा।