यातायात माह में सड़क सुरक्षा का संदेश: सीओ ट्रैफिक के नेतृत्व में निकली जागरूकता रैली

बहराइच। यातायात माह–नवम्बर के तहत जनपद में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु मंगलवार को भव्य यातायात रैली का आयोजन किया गया। रैली का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी यातायात पवन कुमार ने किया, जिसमें रिक्रूट आरक्षियों समेत बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया।

रैली पुलिस लाइन से शुरू होकर गुरुनानक चौक, पीपल तिराहा, तिकोनीबाग, डीएम तिराहा और पानी टंकी चौराहा सहित शहर के प्रमुख मार्गों से गुज़री। रैली के दौरान आरक्षियों ने बाइक चालकों से हेलमेट पहनने, कार चालकों से सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने और निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने का संदेश दिया।

सीओ ट्रैफिक पवन कुमार ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका जागरूकता है। “यदि आमजन बुनियादी यातायात नियमों का पालन करें तो अधिकांश दुर्घटनाओं को आसानी से रोका जा सकता है,” उन्होंने कहा।

रैली का समापन पुलिस लाइन में हुआ, जहां अधिकारियों ने युवाओं से समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। यह रैली शहर में सुरक्षित यातायात के लिए महत्वपूर्ण पहल साबित हुई।