
कानपुर/देवरिया। बघौचघाट क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है, क्योंकि तरकुलवा थाना क्षेत्र के तवकलपुर गांव के चार युवकों की गुरुवार को कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में तीन युवक कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में एक ऑयल सीड्स कंपनी में कार्यरत थे, जबकि चौथा युवक दिल्ली से अपने दोस्तों से मिलने आया था।
मृतकों की पहचान अमित बरनवाल (32) पुत्र अयोध्या बरनवाल, संजू सिंह (26) पुत्र फतेबहादुर सिंह, दाऊद अंसारी (28) पुत्र यासीन अंसारी और राहुल सिंह (23) पुत्र लल्लन सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, चारों युवक बुधवार रात भोजन करने के बाद कंपनी परिसर स्थित किराए के कमरे में सोने चले गए। ठंड के कारण उन्होंने कमरे में एक बर्तन में कोयला जलाया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। देर रात कमरे में धुआं भर जाने से चारों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई।
गुरुवार सुबह पास में रहने वाले साथी नागेंद्र ने उन्हें आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया, जहां चारों युवकों के शव पड़े मिले। कमरे के भीतर धुआं भरा था और तसले में कोयला व बुरादा सुलगता मिला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलते ही तवकलपुर गांव में चीख-पुकार मच गई। परिजन तत्काल कानपुर के लिए रवाना हो गए। पूरे गांव में मातम छाया है और लोग इस हृदयविदारक घटना से गहरे सदमे में हैं।