
हरदोई। रूपापुर के मुंडेर गांव में शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब घर के अंदर खेल रहा एक वर्षीय मासूम नाली के गड्ढे में डूब गया। परिजन उसे आनन-फानन में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। तीन बेटियों के बाद जन्मे इकलौते बेटे की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र के मुंडेर गांव निवासी पुष्पेंद्र खेती-किसानी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उनकी तीन बेटियां—प्रज्ञा, वर्तिका और अनन्या—के बाद एक साल पहले बेटे कार्तिक का जन्म हुआ था। बेटे के आने से परिवार में खुशियों का माहौल था, लेकिन शुक्रवार सुबह यह खुशी मातम में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह कार्तिक घर में खेल रहा था। इसी दौरान वह घर के अंदर बने नाली के गड्ढे में किसी तरह गिर गया। काफी देर तक उसके न दिखने पर परिजनों ने खोजबीन की तो कार्तिक गड्ढे में उतराता मिला। परिजन तुरंत फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत से मां जयंती का रो-रोकर बुरा हाल है। वे बार-बार बेहोश हो जाती हैं, होश आने पर फिर विलाप करने लगती हैं। परिवार के अन्य सदस्यों का भी यही हाल है, पूरे घर में चीख-पुकार मची हुई है। दुख और सदमे में डूबे परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी।