
देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के सरया गांव में शुक्रवार को रुपये के लेनदेन के विवाद में एक 20 वर्षीय युवक को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद गांव में तनाव और आक्रोश फैल गया।
जानकारी के मुताबिक, सरया गांव निवासी जाहिद अंसारी (20) पुत्र दिलशेर अंसारी किसी काम से गांव के पास गए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे और पहले उनसे विवाद किया। देखते ही देखते विवाद बढ़ा और आरोपियों ने जाहिद के पेट में गोली मार दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा।
गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुटे और घायल को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपार रानी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, गोली अभी पेट में फंसी हुई है और युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना के बाद गांव में भारी नाराजगी है। ग्रामीणों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है और मामले की जांच जारी है।