
खेरागढ़ मंडी परिसर में शुक्रवार को उस समय हंगामा मच गया जब खाद्य एवं रसद विभाग के बाजरा खरीद केंद्र पर तैनात एक प्राइवेट युवक मंडी कार्यालय में घुस आया और कर्मचारियों से गाली-गलौज तथा हाथापाई करते हुए सामान की तोड़फोड़ कर दी। घटना से आहत कर्मचारियों ने तत्काल काम बंद कर दिया और सचिव को जानकारी दी।
मंडी परिसर में बतौर प्राइवेट कर्मचारी तैनाती का आरोप विपणन अधिकारी विकास जयंत पर लगाया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे आरोपी युवक अचानक कार्यालय पहुंचा और विवाद करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सचिव सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को साथ लेकर तहसील पहुंचे तथा SDM खेरागढ़ को घटना की पूरी जानकारी देते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
जानकारी मिलते ही SDM मंडी कार्यालय पहुंचे और विपणन अधिकारी व आरोपी युवक दोनों को तलब कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान युवक ने दबंगई दिखाते हुए खुद को खरीद केंद्र का कर्मचारी बताया, जबकि विपणन अधिकारी भी SDM के सामने युवक का पक्ष लेते दिखाई दिए। इससे नाराज SDM ने खेरागढ़ पुलिस को मौके पर बुलाकर मंडी कर्मचारियों की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए। साथ ही मंडी परिसर से सभी बाहरी व्यक्तियों को तुरंत हटाने और सिर्फ अधिकृत कर्मचारियों को ही तैनात करने के स्पष्ट निर्देश दिए।
देर शाम मंडी सहायक राजू सिंह द्वारा थाना खेरागढ़ पर तहरीर दे दी गई है।