आगरा में प्रथम जिनरचना महोत्सव सम्पन्न, दिव्य मॉडलों ने जीता लोगों का मन

आगरा। इच्छापूर्ति श्री 1008 चिन्तामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर, एम.के. पुरम, पार्श्वपुरी, पश्चिमपुरी में चतुर्थ स्थापना दिवस के पावन अवसर पर पार्श्व विद्या पाठशाला द्वारा आयोजित जिनरचना महोत्सव – जैन मॉडल एग्ज़िबिशन गुरुवार 20 नवंबर 2025 को अत्यंत भव्यता और आध्यात्मिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
शाम 6 बजे से 8 बजे तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर अनोखे दिव्य मॉडलों का दर्शन किया।

एग्ज़िबिशन में प्रस्तुत सपनों के दिव्य जिनालय, अष्ट प्रातिहार्य, पंच मेरु, नंदीश्वर द्वीप, तीन लोक रचना तथा अष्ट मंगल के अलौकिक, सूक्ष्म और मनोहर मॉडलों ने लोगों को आकर्षित किया और दर्शक लंबे समय तक इन आध्यात्मिक रचनाओं को निहारते रहे।
श्रद्धालुओं ने इसे आगरा में पहली बार हुआ एक विशिष्ट और प्रेरणादायक धार्मिक आयोजन बताया।

कार्यक्रम अर्हं योग प्रणेता मुनि श्री 108 प्रणम्य सागर जी महामुनिराज के आशीर्वाद तथा श्रीमान सत्येंद्र जैन जी के निर्देशन में शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
महोत्सव के आयोजन में मंदिर समिति एवं पार्श्व उपासक महिला मंडल का विशेष सहयोग रहा।

कार्यक्रम के अंत में श्री चिन्तामणि पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन ट्रस्ट एवं समिति ने सभी श्रद्धालुओं, सेवादारों और सहयोगी संस्थाओं का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।