
गोलागोकर्णनाथ। नगर के विकास कार्यों को गति देते हुए शनिवार, 22 नवम्बर को 15वें वित्त आयोग योजना के अंतर्गत कोटवारा रोड से एमआरएफ सेंटर तक बनाई गई नवनिर्मित सीसी रोड का विधिवत उद्घाटन वरिष्ठ जनों की उपस्थिति में किया गया। उद्घाटन समारोह में सिल्वर सिटी एकेडमी के प्रबंधक हरमोहन खुराना, शिक्षक राज कुमार मिश्रा तथा गुरबाज सिंह ने पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन के बीच आचार्य लवकुश शास्त्री के हाथों फीता काटकर सड़क का शुभारंभ किया।
नवनिर्मित सीसी रोड का उद्घाटन होते ही स्थानीय नागरिकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। लंबे समय से जर्जर सड़क की समस्या झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली और नगर पालिका के इस कदम की सराहना की। रोड निर्माण से क्षेत्र में आवागमन अधिक सुगम होने के साथ-साथ स्वच्छता व्यवस्था को भी नया आधार मिलने की संभावना जताई जा रही है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने कहा कि नगर विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए हर क्षेत्र में सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इस रोड के बनने से एमआरएफ सेंटर तक नगर का कूड़ा सुगमता से पहुंच सकेगा। इससे न केवल सफाई व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि नगर की स्वच्छता रैंकिंग में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।”
उन्होंने आगे बताया कि नगर पालिका द्वारा विकास कार्यों की श्रृंखला लगातार जारी रहेगी और शहर के प्रत्येक वार्ड में आवश्यकतानुसार सड़क, नाली तथा प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर इस विकास कार्य का स्वागत किया। समारोह में राम गुलाम पाण्डेय, सभासद सुफियान खान, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक संदीप वर्मा, जेई सिविल अनिल यादव, शत्रोहन मिश्रा, रविन्द्र कटियार, काके सहगल, महेश पटवारी सहित कई सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन तथा पालिकाध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के बन जाने से न केवल आवागमन आसान हुआ है बल्कि पूरे क्षेत्र की तस्वीर बदलने की दिशा में एक प्रभावी कदम भी उठाया गया है।
नवनिर्मित सीसी रोड के उद्घाटन से क्षेत्र में विकास की नई उम्मीदें जगी हैं और नगरवासियों ने आशा जताई है कि आने वाले दिनों में भी इसी प्रकार जनहितकारी परियोजनाएँ पूरी होंगी, जिससे गोलागोकर्णनाथ नगर निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ सके।