राष्ट्र संत गीतानन्द महाराज की 21वीं पुण्यतिथि श्रद्धाभाव से मनाई गई

वृंदावन। राष्ट्र संत गीतानन्द महाराज की 21वीं पुण्यतिथि रविवार को वृंदावन में श्रद्धा, भक्ति और भावनाओं के साथ मनाई गई। श्रद्धांजलि समारोह में देशभर से आए धर्माचार्यों, महामण्डलेश्वरों, महंतों और भक्तों ने संत गीतानन्द महाराज के जीवन, उनके तप, त्याग, दान, सेवा और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह में हिंदू एकता, संत-भक्त-जीव सेवा और समाज में सदाचार का संदेश दिया गया।

समारोह की अध्यक्षता आयोजक महामण्डलेश्वर स्वामी डॉ. अवशेषानन्द महाराज ने की। उन्होंने संत गीतानन्द महाराज को जीवन का आदर्श बनाने, मन-वचन-कर्म से उनका अनुसरण करने और सोशल मीडिया पर संत छवि का दुरुपयोग करने वालों से सावधान रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि “वृंदावन में फ्लैट-प्लाट के बहाने कमीशनखोरी करने वाले दलालों से सतर्क रहें, घर न तोड़ें और अपने ही स्थान पर भजन-पूजन करें।”
समारोह में आए संतों, महंतों एवं अतिथियों का सम्मान किया गया। हजारों साधुओं और जरूरतमंदों को गर्म वस्त्र, कंबल वितरित किए गए एवं भंडारे में सभी को भोजन कराकर दक्षिणा दी गई।

हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त रजिस्ट्रार जनरल व जज एस.एस. कुलश्रेष्ठ तथा NUJ(I) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं ब्रज प्रेस क्लब अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु ने अपने संबोधन में कहा कि संत गीतानन्द महाराज की सेवाओं को युगों-युगों तक स्मरण किया जाएगा। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र और धर्म की सच्ची सेवा संभव है।

बृहद श्रद्धांजलि समारोह में चतुर संप्रदाय महंत फूलडोल विहारी दास, महामण्डलेश्वर महेशानंद सरस्वती, गोविंदानन्द तीर्थ, भास्करानन्द, आचार्य डॉ. मनोज मोहन शास्त्री, पीपा द्वाराचार्य जगद्गुरु बलराम देवाचार्य, महंत लाडिलीदास, महामण्डलेश्वर चितप्रकाशानन्द, सच्चिदानंद, सिंगापुर हनुमान मंदिर महंत सुंदरदास, महंत जयराम दास, नारायण आश्रम महंत स्वामी सुरेशानन्द, भागवताचार्य डॉ. अनुराग कृष्ण पाठक, महामण्डलेश्वर रामदेवानन्द, डॉ. विनोद बनर्जी, रमेशानन्द सरस्वती, स्वामी मुकुंदानन्द, ब्रह्म मित्रानन्द सरस्वती, अनूप शर्मा, रमेशचंद्राचार्य विधि शास्त्री, उमेश्वर देवानन्द प्रकाश, पंकज महाराज, महंत प्रहलाद दास, महामण्डलेश्वर नवलगिरी, मधुर कार्ष्णि विशाखा सखी, सतचेतन्य दास, महंत हरिकिशन दास, सेवादास, संचालक सेवानन्द ब्रह्मचारी, डॉ. राकेशप्रिया, अशोक व्यास रामायणी, मारुति नंदन वागीश सहित अनेक संतों ने महाराज गीतानन्द जी को नमन-वंदन किया।

कार्यक्रम में डॉ. बिहारीलाल वशिष्ठ, डॉ. प्रहलाद सिंह, साध्वी राधा दासी, भागवताचार्य विमल आचार्य, प्रकाश अरोड़ा, संजय अरोड़ा (लंदन), दर्शनलाल बवेजा, देवेंद्र वाधवा, वीरेंद्र गोयल, डिंपल बवेजा, बीना धींगड़ा, सुरेश मंगला, डॉ. गोपाल चतुर्वेदी, डॉ. सतनारायण सिंह, श्रीराम अग्रवाल, दीवानी न्यायालय कर्मचारी संघ अध्यक्ष रूपकिशोर शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन सेवानन्द ब्रह्मचारी ने किया।
अंत में आचार्य विमल महाराज ने सभी संतों, भक्तों और सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।