
अछनेरा। थाना अछनेरा क्षेत्र में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अनाज मंडी के सामने स्थित खेत में करीब 6 फुट लंबा अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही खेत में काम कर रहे किसान और आसपास के ग्रामीण दहशत में आ गए। किसान शिवा चौधरी ने सतर्कता बरतते हुए तुरंत डायल–112 पुलिस को इसकी जानकारी दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और क्षेत्र को सुरक्षित करते हुए वन विभाग को अवगत कराया। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक अजगर को पकड़कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। विभाग के अधिकारियों के अनुसार अजगर को उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि बीते गुरुवार को भी इसी क्षेत्र में लगभग 7 फुट लंबा अजगर मिला था, जिसे पुलिस और वन विभाग की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू किया था। लगातार दो बार अजगर मिलने से स्थानीयResidents में दहशत का माहौल है।
वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव के दिखने पर तुरंत सूचना दें, उससे दूरी बनाए रखें और खुद उसे पकड़ने या भगाने का प्रयास न करें।