
हरपालपुर, हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के कीर्तियापुर गांव में रविवार दोपहर एक किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर छत के कुंडे में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कीर्तियापुर मजरा दयालपुर गांव निवासी स्वर्गीय राम बहोरे की पुत्री मगन ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के समय मृतका के भाई आगरा में मजदूरी पर गए हुए थे। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित सिंह ने किशोरी के शव को फंदे से उतरवाकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित नमूने एकत्रित किए हैं।
किशोरी की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है, और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।