आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के शाहदरा चुंगी के पास रविवार दोपहर हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय ऋषभ पुत्र बंटू निवासी बाईपुर, सिकंदरा के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को परिजन थाने पहुंचे और आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
मृतक ऋषभ तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और अपने पिता के साथ सिकंदरा स्थित एक जूते की फैक्ट्री में काम करता था। रविवार को वह बाइक से एत्मादपुर की ओर जा रहा था। जब वह शाहदरा चुंगी के पास पुल पर पहुंचा, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर ट्रांस यमुना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सोमवार को मृतक के परिजन और कई स्थानीय लोग थाने पहुंचे और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और चालक की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।