कूड़े के ढेर में भड़की आग, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

आगरा। थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के ज्योति कुंज कालिंदी विहार में सोमवार शाम कूड़े के बड़े ढेर में अचानक आग लग गई। आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर गई। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन आग की लपटें लगातार बढ़ती रहीं। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कांशीराम योजना सी ब्लॉक, ज्योति कुंज में लंबे समय से कूड़ा जमा किया जा रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार सिकंदर नाम का व्यक्ति कबाड़ का काम करता है और वह कई दिनों से इस स्थान पर कूड़ा इकट्ठा करता आ रहा था। सोमवार शाम अचानक इस कूड़े के ढेर में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग का आकार बढ़ गया और घना धुआं पूरे क्षेत्र में फैलने लगा।

मामले की जानकारी मिलते ही थाना ट्रांस यमुना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन आग तेजी से फैलने के कारण स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोगों ने बाल्टी, पाइप और टैंकों से पानी डालकर आग रोकने की कोशिश की, मगर आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वह काबू में नहीं आ रही थी।

कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मशीनों की सहायता से आग बुझाने का कार्य शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका। क्षेत्र में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि कूड़ा इकट्ठा करने की गतिविधि कई दिनों से चल रही थी, जिस पर समय रहते रोक नहीं लगाई गई।