रिपोर्ट – बोबी ठाकुर

कासगंज। शहर के विलराम रोड स्थित सेन्ट जोसेफ स्कूल के फादर पर अभद्रता का गंभीर आरोप लगा है। विद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा के पिता ने फादर सिरिल प्रकाश मोरिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजकर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शनिवार को सेन्ट जोसेफ स्कूल में टॉपर छात्रों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में छात्रों के माता-पिता को विशेष अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। शुरुआत में अभिभावकों को आगे की निर्धारित सीटों पर बैठाया गया, लेकिन कुछ देर बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें जबरन हटाकर पीछे आम दर्शकों के बीच बैठा दिया। इसका अभिभावकों ने विरोध किया तो फादर सिरिल प्रकाश मोरिस भड़क उठे और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष कृष्णकांत शर्मा, जिनकी बेटी भी टॉपर बनी है, मौके पर मौजूद थे। उन्होंने भी फादर की इस कार्यशैली पर आपत्ति जताई। इस पर फादर ने उन्हें धमकी देते हुए कहा—
“नेताजी चुपचाप बैठकर प्रोग्राम देखिए, नेतागिरी मत करो… ज्यादा नेतागिरी करोगे तो पुलिस से बंद करा दूंगा।”
कृष्णकांत शर्मा ने कहा कि विद्यालय के फादर यदि अभिभावकों के साथ ऐसा व्यवहार करेंगे तो बच्चों को कैसा संस्कार मिलेगा। उन्होंने इस पूरे प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को भेजकर फादर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पहले भी विवादों में रहे हैं फादर
सेन्ट जोसेफ स्कूल के फादर सिरिल प्रकाश मोरिस का विवादों से पुराना नाता रहा है। छात्र समस्याओं को लेकर पहुंचने वाले अभिभावकों से अभद्रता करना कई बार सामने आ चुका है। अभिभावक पहले भी जिला प्रशासन से शिकायतें कर चुके हैं।