प्रदेश अध्यक्ष ने शिमला मिर्च की उन्नत खेती का किया निरीक्षण, किसान भवन का फीता काटकर किया उद्घाटन


सिद्धौर, बाराबंकी। क्षेत्र के मोहम्मदपुर चंदी सिंह गांव में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने नवनिर्मित किसान भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया।

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह वर्मा द्वारा विकसित शिमला मिर्च की उन्नत फसल का निरीक्षण किया और उसके बेहतर प्रबंधन व आधुनिक तकनीकों के उपयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की उन्नत खेती किसानों की आय बढ़ाने का प्रभावी माध्यम बन सकती है।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह, संगठन के कोषाध्यक्ष बिंदु कुमार, जिला पंचायत सदस्य एवं भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के जिलाध्यक्ष रामबरन वर्मा, लक्ष्मी नारायण वर्मा, राजेश कुमार वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, माताफेर यादव, कप्तान सिंह, कमलेश कुमार यादव, गंगाराम, अंकज वर्मा सहित संगठन के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।