
खेरागढ़। कुल्हाड़ा की पहाड़ियों से अवैध खनन कर ले जाए जा रहे पत्थर से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने पकड़ा और विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया है।
खेरागढ़ एसीपी प्रीता दुबे ने बताया कि अवैध खनन और ओवरलोड परिवहन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को मिर्चपुरा–कुल्हाड़ा मार्ग पर चेकिंग के दौरान पत्थर लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया। वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और स्रोत की जांच भी की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि अवैध खनन पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।