रमेश हत्याकांड का फरार 25 हजार का इनामिया आरोपी मुठभेड़ में घायल

झांसी। दस दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पंचवटी कॉलोनी में दिनदहाड़े हुए रमेश प्रजापति हत्याकांड के मुख्य आरोपी और 25 हजार के इनामी जितेंद्र प्रजापति को पुलिस ने देर रात मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। रेलवे स्टेशन मुस्तर के पास पुलिस से घिरने पर आरोपी ने फायरिंग की, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना की सूचना पर आलाधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

एसपी सिटी प्रीति सिंह ने बताया कि एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि हत्याकांड का फरार आरोपी इलाके में मौजूद है और भागने की फिराक में है। दबिश पर आरोपी ने पुलिस पर तमंचे से फायर किया, जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर शराब पार्टी के दौरान विवाद होने पर अपने रिश्तेदार रमेश प्रजापति की गला घोंटकर हत्या की थी तथा उसके पुत्र को गंभीर हालत में छोड़कर फरार हो गए थे। पुलिस पहले ही उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जितेंद्र प्रजापति पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने उसके कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।