
लखनऊ। देर रात फायर स्टेशन आलमबाग को सूचना मिली कि शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी, मोहन रोड कैंपस के अंदर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा मोहन रोड में अचानक आग लग गई है। सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार प्रभारी अग्निशमन अधिकारी आलमबाग धर्मपाल सिंह के नेतृत्व में दो फायर टैंकर तुरंत रवाना किए गए।
मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग बैंक के भूतल पर लगी थी और तेज लपटों के साथ घना धुआं फैल रहा था। बैंक का मुख्य ताला बंद होने के कारण अग्निशमन दल ने बाहर से खिड़कियों के शीशे तोड़कर आग बुझाने की प्रक्रिया शुरू की। इसी बीच बैंक कर्मचारी पहुंचे और ताला खोला, जिसके बाद फायर यूनिट ने अंदर प्रवेश कर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।
शाखा प्रबंधक के अनुसार बैंक की करेंसी को पहले ही करेंसी चेस्ट में सुरक्षित पहुंचाया जा चुका था, इसलिए आग वहां तक नहीं पहुंची। हालांकि, हादसे में बैंक के कंप्यूटर, फर्नीचर और आवश्यक दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए।
शकुंतला मिश्रा यूनिवर्सिटी के सुरक्षा गार्ड भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।