
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इटौंजा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शादी समारोह में माता-पिता के साथ आई मात्र 2 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। बच्ची के पिता की तहरीर पर इटौंजा पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया। एडीसीपी नॉर्थ गोपीनाथ सोनी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं के साथ-साथ बलात्कार सहित अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान अभी उजागर नहीं की गई है। फिलहाल बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।