संविधान दिवस पर अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में “भारतीय संविधान एवं बौद्ध धम्म” विषय पर संगोष्ठी आयोजित

लखनऊ, 26 नवंबर 2025
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर, लखनऊ (संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश) में संविधान दिवस के अवसर पर अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान की शपथ ली। इसी क्रम में “भारतीय संविधान एवं बौद्ध धम्म” विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

संगोष्ठी में प्रो. सदानंद शाही, पूर्व कुलपति शंकराचार्य विश्वविद्यालय, भिलाई (छत्तीसगढ़) मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर राजेश निर्मल द्वारा रचित एक एकल संवादात्मक विशेष शो का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के माननीय सदस्य तरुणेश बौद्ध, प्रो. सदानंद शाही, राजेश निर्मल, संस्थान के निदेशक डॉ. राकेश सिंह, अरुणेश मिश्र, डॉ. धीरेन्द्र सिंह, संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, अन्य गणमान्य अतिथि, बौद्ध भिक्षु और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।