
बहराइच। मटेरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को दहला दिया। मटेरा–नवाबगंज मार्ग के भौखारा गाँव के पास तेज रफ्तार महिंद्रा SUV ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार युवक सड़क पर लगभग पाँच फीट दूर उछलकर गिर गया, जबकि बाइक आग की लपटों में घिरकर पूरी तरह जलकर राख हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मटेरा थाना प्रभारी सुरेंद्र बौद्ध पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल युवक को मेडिकल कॉलेज भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राजन (40 वर्ष), निवासी बेलभरिया गांव, थाना मल्हीपुर, जनपद श्रावस्ती के रूप में हुई है। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार SUV की रफ्तार अत्यधिक थी और टक्कर के बाद बाइक में लगी आग तेजी से फैल गई। आग बुझाने का समय नहीं मिला और बाइक कुछ ही मिनटों में पूरी तरह जलकर राख हो गई।
पुलिस ने कार चालक की तलाश शुरू कर दी है और घटना की आगे की जांच की जा रही है।