डीएम ने दी सख्त निर्देश: पीएमश्री विद्यालयों में बिजली कनेक्शन व निर्माण कार्य जल्द करें पूर्ण

बहराइच। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में शिक्षा से जुड़े कार्यों की प्रगति, निर्माणाधीन परियोजनाओं, विद्यालय निरीक्षण व्यवस्था तथा पीएमश्री विद्यालयों में बिजली आपूर्ति को लेकर डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर पीएमश्री विद्यालयों में बिजली कनेक्शन का कार्य अत्यंत प्राथमिकता पर शीघ्र पूरा कराया जाए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया कि कलेक्ट्रेट, विकास भवन, खंड शिक्षा कार्यालयों, निरीक्षण भवन सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पीएमश्री पत्रिका का वितरण सुनिश्चित किया जाए।

मानक कम्पोजिट विद्यालयों और पीएमश्री निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए डीएम त्रिपाठी ने कहा कि जिन स्थानों पर कार्य लंबित है, वहाँ निर्माण जल्द पूर्ण कराया जाए। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिया कि विभागीय निर्माण स्थलों के लिए अभियंताओं को नामित कर, संचालित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण सुनिश्चित कराया जाए।

बैठक में डीएम ने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि मानकों के अनुसार विद्यालयों का नियमित निरीक्षण, शिक्षक–कर्मचारी उपस्थिति, तथा छात्र–छात्राओं की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। साथ ही, अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी परिषदीय, राजकीय उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसरों के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन व एलटी लाइनों की शिफ्टिंग का कार्य जल्द पूरा किया जाए, ताकि सुरक्षा जोखिम समाप्त हो सकें।

निर्माणाधीन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीएम ने कहा कि सभी निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूरे किए जाएं। इसके अतिरिक्त उन्होंने निर्देश दिया कि बाल वाटिकाओं में बच्चों की निपुण शिक्षा को परखने के लिए हिन्दी, अंग्रेजी और गणित की टेस्टिंग कराई जाए तथा विद्यालयों के लिए नए पैरामीटर निर्धारित किए जाएँ।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, बीएसए आशीष कुमार, पीडी डीआरडीए मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी व संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।