
किरावली। गांव सहारा निवासी 18 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों की तहरीर पर थाना किरावली में गुमशुदगी दर्ज की गई है। अमित कुमार पुत्र भीष्मपाल सिंह ने बताया कि उसका छोटा भाई राजेश उर्फ कान्हा मंगलवार सुबह विद्यालय जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन वह न तो स्कूल पहुँचा और न ही घर लौटा। विद्यालय में पूछताछ करने पर स्पष्ट हुआ कि छात्र स्कूल पहुँचा ही नहीं। परिजनों द्वारा उपलब्ध कराए गए फोटो के आधार पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।
अगर चाहें तो मैं इसे ट्वीट फॉर्मेट, संक्षिप्त न्यूज़, या वेबसाइट लेआउट में भी तैयार कर दूँ।