एसआईआर और बीएलओ ड्यूटी के दबाव में फतेहपुर के लेखपाल ने की आत्महत्या, कासगंज में उग्र हुए लेखपाल—तहसील पर दिया धरना


कासगंज। फतेहपुर में एसआईआर और बीएलओ कार्यों के अत्यधिक दबाव में लेखपाल सुधीर कुमार द्वारा की गई आत्महत्या ने पूरे प्रदेश के राजस्व कर्मचारियों में आक्रोश की लहर पैदा कर दी है। घटना के विरोध में कासगंज सदर तहसील के लेखपालों ने मंगलवार को धरना प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। लेखपालों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता और जिम्मेदार अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार, फतेहपुर जनपद में कार्यरत 2024 बैच के लेखपाल सुधीर कुमार की शादी 25 नवंबर 2025 को तय थी। शादी की तैयारियों के लिए वह लगातार छुट्टी मांग रहा था, लेकिन तहसील अधिकारियों ने एसआईआर ड्यूटी का हवाला देते हुए छुट्टी देने से मना कर दिया। आरोप है कि शादी की व्यवस्थाओं में असमर्थ रहने पर उसे निलंबित भी कर दिया गया। अत्यधिक मानसिक दबाव और अपमान के कारण सुधीर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

कासगंज में धरना दे रहे लेखपालों ने कहा कि प्रदेश भर में चल रही एसआईआर ड्यूटी के दौरान अधिकारियों का रवैया संवेदनहीन और संवादहीन होता जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के बदलते व्यवहार ने कर्मियों पर असामान्य दबाव बढ़ा दिया है, जिसका परिणाम फतेहपुर की हृदयविदारक घटना के रूप में सामने आया।

धरने में लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष राहुल सिंह, तहसील मंत्री जितेंद्र सिंह सहित प्रशांत वशिष्ठ, प्रतीक वर्मा, अजय कुमार सिंह, चमन मियां, विशाल बाबू, सोनम अग्रवाल, आरती राजपूत समेत अनेक लेखपाल उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि दोषियों को तत्काल बर्खास्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।