
हरदोई। सवायजपुर–हरपालपुर मार्ग पर शेखपुर मोड़ के समीप गुरुवार देर रात लगभग 11:30 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। भीषण टक्कर में बाइक सवार दोनों व्यक्तियों के एक-एक पैर लगभग 20 मीटर दूर जा गिरे। राहगीरों की सूचना पर 108 एम्बुलेंस से ईएमटी आनंद कुमार और पायलट स्वदेश मौके पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर दोनों को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे इलाज के दौरान बाइक चालक मनमोहन (25 वर्ष) ने दम तोड़ दिया, जबकि साथ में मौजूद वृद्ध व्यक्ति का उपचार जारी है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया।
मनमोहन, निवासी बरसोहिया गांव, खेती-किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। गुरुवार रात वह अपने साथी परमेश्वर की बाइक लेकर, परमेश्वर के साथ कनकापुर में दावत खाने गया था। लौटते समय शेखपुर मोड़ पर ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।