विद्युत विभाग ने निकाली उपभोक्ता जागरूकता रैली

सूरतगंज (बाराबंकी)। ब्लॉक एवं कस्बा सूरतगंज में शुक्रवार को विद्युत उपकेंद्र सूरतगंज की ओर से जेई शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में विद्युत उपभोक्ता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा शुरू की गई ‘बिजली बिल राहत योजना 2025-26’ के अंतर्गत आयोजित हुई।

रैली के माध्यम से बकायेदार उपभोक्ताओं को जानकारी दी गई कि विद्युत विभाग ने उनके पुराने बकायों पर पूर्ण ब्याज माफी और मूलधन में भारी छूट देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उपभोक्ताओं को जागरूक करते हुए जेई शैलेंद्र कुमार यादव ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देना और उन्हें नियमित बिल भुगतान के प्रति प्रेरित करना है।

रैली कस्बे के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुज़री, जहां उपभोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी देकर समय से पंजीकरण कराने की अपील की गई। विभाग ने स्पष्ट किया कि जल्दी पंजीकरण कराने पर उपभोक्ताओं को अधिकतम लाभ मिलेगा।

इस दौरान लिपिक अलीम इरशाद, लिपिक मंगलदेव वर्मा, निरंकार यादव, रामू वर्मा, विनोद सफीक, बबलू समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।